बलिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर पर न्याय पंचायत संसाधन केंद्र एवं बीआरसी के सह समन्वयकों की बैठक ली.
इसे भी पढ़ें – गिनाई परिषदीय स्कूलों की खूबियां
बैठक में मौजूद खेल प्रशिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि पचास से चार सौ मीटर एवं ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि अध्यापन कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने समस्त शिक्षकों से समय से विद्यालय पहुंचने की अपील की. इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि कुछ शिक्षक विद्यालय हस्ताक्षर बनाकर नदारद हो जाते हैं. यह गलत है ऐसी जानकारी मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने विद्यालयों में चल रहे मध्यान्ह भोजन योजना तथा बिजली की स्थिति की जानकारी ली. इस मौके पर सह समन्वयक विद्यासागर गुप्त, श्रीकांत दुबे, ओम प्रकाश राय तथा न्याय पंचायत संसाधन केंद्र समन्वयक जवाहर प्रसाद, महेश ओझा, कल्याण जी चौबे, बरमेश्वर पांडेय, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – जांच में बंद मिले चार स्कूल, 44 शिक्षक गैरहाजिर