

सिकन्दरपुर, बलिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवानगर ब्लॉक परिसर में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव रहे.
उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने सबसे पहले ब्लॉक प्रमुख सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामना दिया तथा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की बात कही.

ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिला है उसका निर्वहन वह बखूबी करेंगे. पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम बचन यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)