पंदह के ब्लॉक प्रमुख ने शपथ ग्रहण के बाद कहा ‘क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए करेंगे काम’

सिकन्दरपुर. ब्लॉक कार्यालय पंदह के प्रांगण में मंगलवार को ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख राघवेन्द्र यदुवंशी को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने पद और गोपनीयता का शपथ दिलायी. बाद में ब्लॉक प्रमुख  ने सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक संजय यादव ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बधाई दिया और  आशा व्यक्त की कि नई टीम ब्लॉक के विकास एवं नागरिकों के हित में अच्छा काम करेगी.

पूर्व मंत्री मो.जियाउद्द्दीन रिजवी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए  कहा कि राघवेंद्र जी और उनके परिवार का पंदह ब्लॉक से पुराना रिश्ता रहा है. इनके परिवार के कई लोग अनेक बार ब्लॉक प्रमुख रह कर जनता की सेवा किये है.

ब्लॉक प्रमुख राघवेन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनता ने मुझ में जो विश्वास किया है,उनके विश्वास पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूंगा.सभी का सम्मान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि ब्लॉक के चौमुखी विकास हेतु हर सम्भव प्रयास करूंगा.ब्लॉक प्रमुख ने कार्यक्रम में आये सभी लोगो का आभार प्रकट किया

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

शपथ ग्रहण के बाद ब्लॉक प्रमुख राघवेन्द्र यदुवंशी ने कार्यालय भवन में स्थित अपने कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ वी के वर्मा,भुवनेश्वर चौधरी,रामजी यादव,भीष्म यादव,विश्राम चौधरी,मदन राय,अशोक  यादव,फैजी अंसारी,बृजेश यादव, अजित यादव,सीपी यादव,साधु यादव,अतुलेश यादव,राम अवध यादव,अमरेश यादव,मैनेजर चौहान,अजय कुमार सिंह,रामनाथ यादव,विनोद यादव,मनोज चौहान,संतोष चौहान,ओवैदुल्लाह खान,दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे.

सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा व थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह  अपने हमराहियों संग मौजूद रहे.

(पंदह से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE