बैरिया (बलिया)। बूथों के निरीक्षण का क्रम रविवार को भी जारी रहा. डीएम के निर्देश पर एडीएम मनोज सिंघल ने बैरिया विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण किया. मिली कर्मियों को समय रहते सुधार लेने का निर्देश बीएलओ को दिया.
रविवार को एडीएम श्री सिंघल विधानसभा बैरिया के मतदान केंद्र हृदयचक, रूद्रपुर, शुक्लछपरा आदि बूथों पर गए. रूद्रपुर में बीएलओ सुनीता गौतम अनुपस्थित मिली. इसके अलावा बीएलओ के कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए तैनात सुपरवाइजरों के कार्य में शिथिलता पर भी भड़के एडीएम ने कार्रवाई का निर्देश एसडीएम को दिया.
बैरिया तहसील पर भी जाकर मतदाता पंजीकरण केंद्र पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया. निर्देश दिया कि समस्त प्रकार से जांच के बाद पूर्ण होकर प्राप्त प्रारूपों के आधार पर मतदाता सूची का अपडेशन किया जाए. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी. निरीक्षण के दौरान बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को भी देखा. जहां कुछ कमियां मिलीं, उसे सुधारने का निर्देश बीएसए व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को दिया.