बेल्थरारोड.बलिया. कडाके की ठंड से बचाव के लिये वार्ड नम्बर 28 के जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान समाजसेवी जनार्दन सिहं यादव द्वारा शुक्रवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अपने आवास से गरीब असहाय निर्धन व्यक्तियों को 101 ऊनी कंबल वितरण किया गया.
इसी तरह कड़ाके की ठंड से बचाव के लिये ग्राम सभा बिठुइ के प्रधान प्रतिनिधि राम मनोहर गांधी द्वारा शुक्रवार को गरीब असहाय निर्धन व्यक्तियों को 151 ऊनी कंबल वितरण किया गया. इस मौके पर अश्विन गांधी पंकज यादव छोटू रावत रोहित वर्मा अरविंद गुप्ता मुन्ना राम दिलीप रावत इत्यादि लोग मौजूद रहे.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)
स्वयंसेवक ने जरूरतमंदो को बांटा कंबल
बलिया. न्याय पंचायत करनई के चंदुकी ग्राम में स्थित प्राथमिक पाठशाला के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के तत्वाधान में जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया. जिसमें आसपास के जरूरतमंद लोगों को बुलाया गया जिनको वास्तव में कम्बल की जरूरत थी. सह जिला संघचालक डॉ. विनोद द्वारा औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. जिसके बाद सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, जिला प्रचारक श्सत्येन्द्र, जिला सेवा प्रमुख डॉ. संतोष तिवारी, जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन व दीपक अग्रवाल ने 30 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया. इस दौरान चंदुकी गांव निवासी पेंटर गुलाब राजभर व उनकी टीम द्वारा सहयोग किया गया.
(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)