लेखनाथ पांडे की पुण्यतिथि पर 151 असहायो को वितरित किया गया कम्बल

Blankets distributed to 151 helpless people on the death anniversary of Lekhnath Pandey
लेखनाथ पांडे की पुण्यतिथि पर 151 असहायो को वितरित किया गया कम्बल
लेखनाथ पांडे की तस्वीर पर पुष्पांजलि देने के बाद कार्यक्रम हुआ प्रारंभ

हल्दी, बलिया. क्षेत्र के समाजसेवी अधिवक्ता केशव नारायण पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय के दादा सूबेदार स्व० लेखनाथ पाण्डेय (सीआरपीएफ) की तृतीय पुण्यतिथि रविवार की शाम उनके पैतृक गांव बबुआपुर (कठही) में  मनाई गई.

इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल व विशिष्ट अथिति जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय पाण्डेय, विनोद सिंह, प्रधान संघ के जिलाध्याक्ष बबलू तिवारी रहे.

Blankets distributed to 151 helpless people on the death anniversary of Lekhnath Pandey

कार्यक्रम की शुरुआत आये हुए अतिथियों द्वारा स्व० लेखनाथ पाण्डेय के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.वहीं अधिवक्ता सुनील पाण्डेय के पिता असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शिवशंकर पाण्डेय द्वारा अतिथियों व क्षेत्रीय संभ्रांतों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.स्व०लेखनाथ पाण्डेय के बड़े पौत्र श्रीनारायण पांडेय सशस्त्र सीमा बल ने आगामी ठंड से बचने के लिए क्षेत्र के 151 गरीब, नि:सहाय और विधवाओं के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस मौके पर समाजसेवी विक्रमादित्य पाण्डेय, प्रधान संघ के जिलाध्याक्ष बबलू तिवारी, निर्मल उपाध्याय, सिंकू पांडेय,सब इंस्पेक्टर योगेंद्र नाथ मिश्र,हिरेंद्र नाथ उपाध्याय,सोनू पाठक, पवित्र सिंह,चंद्रशेखर उपाध्याय, पिंटू मिश्रा,अधिवक्ता बुचकुन उपाध्याय, शिक्षक राधा कृष्ण पाठक, राकेश पांडेय, रत्नेश पांडेय,अनिल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवशंकर पाण्डेय तथा संचालन विजय सिंह ने किया.

  • हल्दी से आतिश उपाध्याय की रिपोर्ट