जूहा स्कूलों के शिक्षकों व प्रबंधकों ने सीएम को संबोधित पत्रक डीएम को सौंप दी चेतावनी
बलिया। शासन के एक फरमान से जनपद के जूनियर हाई स्कूलों के प्रबंधकों व शिक्षकों में गुस्सा है. शासन द्वारा पदों में कटौती व अन्य अधिकार सीमित किए जाने के विरोध में इन स्कूलों के शिक्षकों व प्रबंधकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक डीएम को सौंपा. इसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया कि पांच फरवरी को कलक्ट्रेट पर एकदिवसीय धरना देंगे.
पत्रक के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि प्रदेश में प्रबंधकों के खून-पसीने से स्थापित सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करते हैं. गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के अध्यापक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी समर्पित भाव से कार्य करते हैं. इसमें इन विद्यालयों को स्थापित करने वाले प्रबंधकों का पूरा सहयोग होता है. ऐसे में जबकि आपके संरक्षण में इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा होनी चाहिए. इसके बजाय शासन से जारी एक आदेश ने प्रबंधकों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर दिया है. जिसके अनुसार सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के अस्तित्व को समाप्त करने की मंशा के तहत लिपिक का पद समाप्त करना, परिचारक का पद समाप्त करना, सहायक अध्यापक का पद चार से घाटा कर तीन किया जाना व उच्चीकृत विद्यालयों में नियुक्ति का अधिकार प्रबंधकों से छीन लेना शामिल है. कहा कि हम सभी लोग इस काले शासनादेश की निंदा करते हैं. साथ ही इसके विरोध में संघर्ष भी करेंगे. मांग किया कि सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के प्रबंधकों के अधिकार को सुरक्षित करते हुए इस दमनात्मक आदेश को वापस किया जाय. पत्रक देने के बाद सभी प्रबंधकों व शिक्षकों ने टाउन इंटर कालेज के सभागार में एक बैठक की. जिसमें सरकार व कोर्ट के निर्णय के खिलाफ अपील किए जाने की रणनीति पर चर्चा हुई. सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि शासन की दमनात्मक नीति का विरोध किया जाएगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एक से चार फरवरी तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे. पांच फरवरी को कलक्ट्रेट पर एकदिवसीय धरना दिया जाएगा. चेतावनी दिया कि मांग नहीं मानी गयी तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा. इस मौके पर गिरिजाशंकर राय, रामराज तिवारी, भोला सिंह, गोपाल सिंह, रामशब्द मौर्य, राजन लाल, दिलू राय, गिरीश राय, कुलदीप ओझा, अशोक केशरी, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, पंकज राय, रामप्रताप सिंह, अनूप सिंह, अनिल केशरी, सुधीर उपाध्याय, राजेश सिंह, श्यामनारायण सिंह, श्यामनारायण यादव, सत्यनारायण यादव, परमात्मा सिंह, निर्भय नारायण पांडेय, राजेन्द्र यादव, प्रमोद गुप्ता, रविंद्र सिंह, राजीव कुमार, दिलीप सिंह व शैलेंद्र यादव आदि थे. अध्यक्षता जूनियर हाई स्कूल प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ‘मुन्ना’ व
संचालन उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ ने किया.