भाजयुमो ने की बसपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। मायावती का पुतला फूंक कर भाजयुमो ने बसपा नेताओं ने की गिरफ्तारी की मांग की. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मोर्चा के उपाध्यक्ष अश्विनी त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती, महामंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, विधायक उमाशंकर सिंह का प्रतीकात्मक पुतला टीडी कॉलेज चौराहे पर फूंका गया.

भाजपा आलाकमान से दयाशंकर को माफ करने का आग्रह

पुतला दहन के दौरान इन नेताओं को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार करने की मांग की गई. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बसपा नेताओं की अनरगल टिप्पणियों और बयानबाजी से काफी नाराज थे. मोर्चा ने प्रदेश नेतृत्व, राष्ट्रीय नेतृत्व से आग्रह किया कि दया शंकर सिंह को बरसो की तपस्या से वंचित न किया जाए. इस मौके पर अमित सिंह, सुनील त्रिपाठी, मंजेश मिश्रा, पप्पू पांडेय, रत्नाकर पांडेय, निशांत सिंह, गौतम यादव, सोनू सिंह, विक्की यादव, अमित तिवारी, नित्यानंद मिश्र, अरुण यादव, रितेश तिवारी, रवींद्र वर्मा व मिथिलेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE