बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को टाउन महाविद्यालय चौराहे पर बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला दहन किया. भाजयुमो नेताओं ने पास्को कानून के तहत उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग की. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह बंटू ने कहा कि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी एवं बेटी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बसपा नेताओं नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर एवं मेवालाल की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें – बलिया की स्वाति ने हनक से पलटी बाजी
बोले, स्वाति सिंह इंसाफ मांग रही हैं
आरोप लगाया कि एक तरफ भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय थी. वहीं दूसरी तरफ बसपा नेताओं पर पाक्सो की धाराएं लगाने के बावजूद प्रदेश सरकार मुकदर्शक बनी हुई है. पुलिस प्रशासन द्वारा इन नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जाने की आलोचना करते हुए सरकार की नीतियों को गलत ठहराया. पुतला दहन के मौके पर रितेश पांडेय मोनू, आलोक सिंह, बसंत सिंह, प्रशांत राय, अभिषेक गुप्ता, रोहित सिंह, आशीष प्रताप सिंह, नितीश सिंह, चुनमुन सिंह, गोलू सिंह, संदीप तिवारी, क्रांति देवसिंह, अर्जुन साह, अनिल गुप्ता, लालबहादुर शास्त्री, पंकज पाठक, दीपक सिंह, मंगल सिंह, ज्ञान प्रकाश पांडेय, सुमित मिश्रा, भवानी सिंह, रवि सिंह, अर्जुन, दीपक चौरसिया, अमित साहनी, सोनू गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक तिवारी, राज सिंह, मनीष कुमार, सत्यनारायण यादव, पंकज राय, रामकुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे. नेताओं ने बताया कि बसपा नेताओं की गिरफ्तारी नहीं होने से जनता में आक्रोश है. बेटी की लड़ाई लड़ने वाली स्वाति सिह प्रदेश सरकार से न्याय की मांग कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – फायर ब्रांड स्वाति सिंह बन सकती हैं भाजपा का चेहरा
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें