बलिया। भाजपा से राज्यसभा सदस्य बनने के बाद नीरज शेखर का प्रथम आगमन बुधवार को हो रहा है. इसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित है. अपने नेता के स्वागत के लिए पूरे दिन कार्यकर्ता व समर्थक योजना बनाते रहे. वाराणसी से सड़क मार्ग से राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर चलेंगे. इसके बाद गाजीपुर होते हुए जनपद में पहुंचेंगे. दोपहर बाद दो बजे के करीब टाउनहाल में सभा का आयोजन किया गया है.