गंगापार नौरंगा में रखी जायेगी विकास की आधारशिला, बनेगा विकास का मसौदा
बैरिया (बलिया)। विधान सभा चुनाव से पहले गंगापार नौरंगावासियों से किए गए वादे को निभाने, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे अपने साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को साथ लेकर 18 अप्रैल को नौरंगा आने वाले हैं. यहां वह नौरंगा ग्राम पंचायत वासियों से सीधे संवाद कर वहां के लिए विकास की रूप रेखा तैयार करेंगे. वहां विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास के अलावा और कौन का विकास संबंधी कार्य हो, इस पर नौरंगा, भुवाल छपरा व चक्की नौरंगा के लोगों से सीधे बात करेंगे.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान नौरंगा के लोगों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी. उस समय विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी बहिष्कार समाप्त कराने का प्रयास किया था. किंतु ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी. चुनाव प्रचार में आए विनय सहस्त्र बुद्धे नौरंगा पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें मतदान के लिए राजी कर लिया था.
भाजपा के जिला महामंत्री जयप्रकाश साहू ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्र बुद्धे उन्हीं लोगों से विकास के लिए संवाद करने आ रहे हैं. जो विधानसभा चुनाव के समय उनके कहने से मतदान बहिष्कार को वापस ले लिया था. भाजपा नेता बताया कि उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा नौरंगा में राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोलने की घोषणा उस दिन कर सकते हैं.