भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई छोटी दीपावली

​रेवती (बलिया)। स्थानीय बड़ी बाजार स्थित मठिया के पास बुधवार की देर सायं भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा छोटी दीपावली मनाया गया. कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए भारत के मानचित्र के बीच कमल का फूल उकेरा गया. जिसके चारों तरफ दीपों की मालाएं थी. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्त एवं अनूप चौबे द्वारा सर्व प्रथम जै श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के बीच दीप युक्त गुब्बारा आकाश में छोड़ा गया. तत्पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा करीब तीन दर्जन गुब्बारे छोड़े गये. नेता द्वय ने कहा कि लगभग पूरा भारत कमलमय हो गया है. उन्होने कहा कि सबके साथ से ही सबका विकास होगा. कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, ओंकार नाथ ओझा, अतुल पाण्डेय बब्लू, रीता ओझा, कुसुम पाण्डेय, वीर बहादुर पाल, विजय बहादुर उपाध्याय,भोला ओझा, संजय पाल, माझिल पाण्डेय, चन्द्रमा केशरी, भोला केशरी सहित सैकड़ों पुरूष-महिलायें शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’