रसड़ा / बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय गांधी पार्क के मैदान में रविवार को भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें वक्ताओं ने नगर में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि मंत्री उपेन्द्र तिवारी, विशिष्ठ अतिथि विधायक धनंजय कन्नौजिया, संजय यादव, एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया. बतौर मुख्य अतिथि उपेन्द्र तिवारी ने कहा की भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियो के बलपर जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में नगर निकाय में परचम लहरायेगी. कहा कि आप का प्रत्याशी कमल का फूल है. कमल के फूल को अपना कर नगर निकाय चुनाव में पिछली गलतियों को भुलाकर नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताकर पूरा करे. इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, शिवभूषण तिवारी, महंथ कौशलेन्द्र गिरी, वशिष्ठ नरायन सोनी, हर्ष नरायन सिंह, संजय जायसवाल, राजेश गुप्ता, रामजी स्टेट, कन्हैया प्रसाद, शिशिर श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, अविनाश सोनी, आदि लोगो ने विचार ब्यक्त किया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गोपालजी सोनी तथा संचालन अजीत भारद्वाज ने किया.
बिल्थरारोड में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक नगर जायसवाल धर्मशाला में हुई. जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के मन्त्री उपेन्द्र तिवारी रहे. इस मौके पर सिकन्दरपुर के विधायक संजय यादव, बिल्थरारोड के विधायक धनन्जय कनौजिया, जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे आदि रहे. इस अवसर पर संजय सिंह, अर्जुन राजभर, अंजय राव, हरिहर सिंह, उपेंद्र गुप्ता, राममनोहर गांधी, विनय प्रकाश डेविड, शिवकुमार जायसवाल, आलोक, अमित जायसवाल, अमरचंद्र गुप्ता, नीरज तिवारी, मुरली वर्मा, मृत्युंजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, सतीश गुप्ता, गोरख जायसवाल गुड्डू, सत्यम, मनोज गुप्ता, अरुण कुमार पप्पू, राजेश मोदनवाल, इंद्रप्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे.