सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें नगर पंचायत चुनाव के बारे में चर्चा किया गया. साथ ही दमखम के साथ चुनाव में भाग लेने का निर्णय लिया गया.
वक्ताओं ने अभी से चुनावी तैयारियों और जनसंपर्क के कार्य में लग जाने की कार्यकर्ताओं को सलाह दी. विचार व्यक्त करने वालों में डॉ. उमेश चंद्र, मोहन सोनी, सुरेश चंद, गोवर्धन, वीरेंद्र तिवारी, डब्ल्यू सोनी आदि थे. अध्यक्षता भिखारी लाल पटवा व संचालन सुजीत गुप्ता ने किया.