दिल्ली की तर्ज पर यूपी में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी भाजपा

बलिया। हाल में दिल्‍ली एमसीडी चुनावों में मिले प्रचंड जीत के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में भी नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में हुई. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान नगर निकाय  के चुनाव दिल्ली एमसीडी की तर्ज पर लड़ने पर विचार-विमर्श किया गया. बलिया में नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रह चुके नकुल चौबे के बुलंद हौसले भी इस बात की पुष्टि करते हैं.

नगर निगम चुनाव में जीत के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी ने भी कसरत शुरू कर दी है. संगठन और पुराने कार्यकर्ताओं को तवज्जो देते हुए ही पार्षदों के टिकट वितरण किए जाएंगे. इसके लिए महानगर के हर वार्ड में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुआ गठबंधन टूट गया है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी आगामी निकाय चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी. राज बब्बर ने कहा कि पार्टी ने फैसला लिया है कि कांग्रेस आगामी नगर निकाय चुनाव बिना किसी गठबंधन के अकेले ही लड़ेगी. बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव जुलाई में होना है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’