रसड़ा (बलिया)। नगर में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती से आजिज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी को पत्रक सौपा.
इसे भी पढ़ें – बलिया शहर में अंधेरा कायम रहा भिनसहरा तक
इसे भी पढ़ें – बिजली के बिल ने कहीं का नहीं छोड़ा
कार्यकर्ताओ ने चेताया की विद्युत आपूर्ति तत्काल ठीक नहीं किया गया तो भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र वासियों के सहयोग से आन्दोलन करने को बाध्य होंगे. भाजपा कार्यकर्ता प्यारे लाल चौराहा से बाइक जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुये तहसील पहुचे और पत्रक सौपे. अपने मांग पत्र में आरोप लगाया की विभाग विद्युत आपूर्ति के समय आधे आधे घंटे पर विद्युत काट दी जा रही है. जिससे भीषण गर्मी के चलते नगरवासी बेहाल है. विशेष कर बच्चों का भीषण गर्मी में तो और भी बुरा हाल है. ऐसा करके विभाग क्या जताना चाहता है, समझ से परे है। पत्रक सौपने वालों में निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष संदीप कुमार सोनी, हर्ष नारायन सिंह, अतुल सोनी, कृपा शंकर वर्मा, गोपाल जी सोनी, अविनाश सोनी, सत्या सिंह, रमेश गोड़, अनूप वर्मा, बृजमोहन वर्मा, वेद प्रकाश सिंह, आशुतोष गुप्ता आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – बलिया शहर में विद्युत आपूर्ति बमुश्किल 10 से 12 घंटे