थाना घेराव के लिए रसड़ा के भाजपाइयों ने कसी कमर

बलिया लाइव संवाददाता 

रसड़ा (बलिया )। राम लीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रस्तावित 15 जुलाई को कोतवाली के घेराव की रणनीति तैयार की गई. अध्यक्षता कर रहे रविन्द्र नाथ तिवारी ने कार्यकताओ को आह्वान किया की 15  जुलाई को सभी कार्यकर्ता साढ़े ग्यारह बजे श्रीनाथ मठ पर इकट्ठा होंगे. वहीं से सभी कार्यकर्ता थाने के घेराव के लिए चलेंगे. इसमें सुबाष चौहान, आशुतोष कुमार पाण्डेय, श्यामदेव राजभर, अभय खरवार, अनिल कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन सतीश कुमार वर्मा ने किया. इसी क्रम में भाजपा नगर इकाई की बैठक मंगलवार को नगर महामंत्री गोविन्द गुप्ता के आवास पर हुई. अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष गोपाल जी सोनी ने थाने का घेराव के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया. बैठक में संजय जायसवाल, दिनेश वर्मा, हरिकेश पाण्डेय, प्रदीप, धनंजय तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किए. संचालन गोविन्द गुप्ता ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’