प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का आगमन कल

बलिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का आगमन 21 अगस्त को बलिया में हो रहा है. श्री मौर्य वाराणसी से चलकर कोटवा नरायनपुर होते हुए दिन में 11 बजे नरहीं गोली काण्ड में शहीद पार्टी के मण्डल  कोषाध्यक्ष विनोद राय के घर जाकर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.

उसके पश्चात पीडब्लूडी डाक बंगले में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करेंगे तथा लाठी चार्ज मे घायल पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से फेफना विधायक उपेन्द्र तिवारी के आवास पर कुशल क्षेम पुछेंगे. उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने बताया कि इसी क्रम में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा 23 अगस्त को तिरंगा यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेने बलिया आ रहे हैं. 24 अगस्त को केन्द्रीय संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा  विनोद राय के श्राद्ध कर्म में उनके पैतृक आवास नरहीं में शामिल होंगे. उक्त कार्यक्रम में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE