बलिया। भारत सरकार के रेल एवं संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के फेफना में 23 अक्टूबर के आगमन को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर तैयारी बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने कहा कि रेल राज्यमंत्री एवं संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. आगमन को लेकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें की जा रही है.
कहा कि श्री सिन्हा फेफना आगमन पर कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जो विकास में मील का पत्थर साबित होगा. मोदी सरकार उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के लिए कृत संकल्पित है. हर क्षेत्रों में प्रदेश का विकास होगा. कहा कि श्री सिन्हा खासकर पूर्वांचल के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए हर सम्भव प्रयास गम्भीरता से कर रहे है. उन्होंने कहा कि फेफना में उनका कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा. उन्होने सभी कार्यकर्ताओं से बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. इस तैयारी बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, मणि राय, सुनीता श्रीवास्तव अनुप सिंह आदि उपस्थित रहे. संचालन जय प्रकाश साहु ने किया.