भाजपा ने बूथ लेवेल से लेकर मंडल स्तर तक बनायेगी योजना

प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने संगठन की संरचना में योग्य कार्यकर्ताओं को स्थान देने का किया अनुरोध
बलिया। भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों एवं मण्डल पदाधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य ने सभी की उपस्थिति एवं वृत्त लिया. सभी उपस्थित पदाधिकारियों से उनके कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों के संबंध में वृत्त भी लिया.
पदाधिकारियों को जिला संगठन के सेक्टरों की रचना एवं उसके प्रभार की भी जानकारी प्रदान की गयी. पार्टी के प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 14, 15, 16 को कार्यशाला थी. जिसके क्रम में बैठक सम्पन्न हुई. 19 मार्च को मण्डल स्तर पर योजना बैठक आयोजित होगी. उक्त जानकारी देते हुये आचार्य जी ने कहा कि उक्त तिथि को बूथ प्रमुख, सेक्टर प्रमुख, सेक्टर प्रभारी योजना बैठक करेगे. उसके पश्चात् 20 से 23 मार्च तक कार्यकर्ता सम्मेलन करेगे. योजना बैठक में बूथों का सत्यापन किया जायेगा.
बूथों की रचना में सर्वग्राही एवं सर्वसमावेशी सिद्धान्त का ध्यान रखा जायेगा. कहा कि संगठन की रचना में योग्य कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक समरसता तथा सामाजिक एवं भौगौलिक परिस्थितियों का ध्यान देना होगा. सेक्टर प्रवासी अपने-अपने सेक्टरों में प्रवास को नये व निष्क्रिय बूथों पर विशेष ध्यान दें. बूथ व सेक्टर की समस्या मण्डल व जिला स्तर पर दे. पुरानी सदस्यता का सत्यापन एवं नये सदस्यों को बनाना है.

सम्मेलन में केन्द्र व प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं को जनता तक प्रचार-प्रसार हेतु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना हैं. अपने-अपने सेक्टर में लागातार बैठक करना आवश्यक हैं. 25 मार्च को प्रभारी मंत्री जनपद में आयेगे तथा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेगे. 26 मार्च से 6 अप्रैल तक जनसुनवाई कार्यक्रम चलेगा. 26 मार्च से 14 अप्रैल तक लोक कल्याण मेला लगेगा. 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मनाया जायेगा. 14 अप्रैल को समरसता दिवस तथा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सरकारी ब्लाकों पर कार्यक्रम होगे. बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, क्षेत्रीय मंत्री लक्ष्मण सिंह, ब्रजनरायन राय, मनोज श्रीवास्तव, अनिल बरनवाल, सूर्यदेव राय, नकुल चौबे, प्रमिला गुप्ता, नन्दलाल सिंह, प्रदीप सिंह, संजय मिश्रा, दिनेश पाठक, लक्ष्मण दुबे, बब्बन सिंह रघुवंशी, जितेन्द्र तिवारी, वशिष्ठ पाण्डेय, राकेश चौबे भोला, रामजी सिंह, जिला विस्तारक पीयेष, जिला विस्तारक पवनदेव, सुरेन्द्र सिंह, अंजनी राय, पप्पु पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, मनोज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे तथा संचालन जिलामहामंत्री जय प्रकाश साहू ने किया.