बैरिया MLA की रिंग बन्धा टूटने पर पहली प्रतिक्रिया – VIDEO देखिये

ring dam dube chhapra

दुबेछपरा रिंग बन्धा के टूट जाने का आस पास की करीब 50 हजार की आबादी पर सीधा असर पड़ा है. जिस जगह ये बन्धा टूटा है उसके इर्द गिर्द के करीब 300 मीटर इलाके के लोगों पर तो जैसे मुसीबत का पहाड़ ही टूट पड़ा है.

इलाके के लोगों को उम्मीद थी कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद बाढ़ आने पर भी वो आराम से रोजाना के कामकाज कर सकेंगे – लेकिन हुआ ठीक उलटा.

बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलिया LIVE के प्रबंध संपादक Virendra Nath Mishra से EXCLUSIVE बातचीत में इसकी नैतिक जिम्मेदारी ली है.

बलिया LIVE के साथ EXCLUSIVE इंटरव्यू में BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, “मुझे दुःख है कि 29-30 करोड़ रुपये सरकार के खर्च करने के बावजूद मैं जनता को इस आपदा से नहीं बचा सका.”

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE