बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। भारतीय जनता पार्टी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को दुबहड़ थाने का घेराव किया. इस मौके पर सांसद भरत सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.
भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा की जो कानून व्यवस्था कायम न रख सके वह सरकार निकम्मी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह बंटू, सांसद प्रतिनिधि कुंवर अरुण सिंह गामा, कमलेश पांडेय, वशिष्ट पांडेय, बसुधरपार के प्रद्युमन पांडेय आदि ने सभा को संबोधित किया. धरना सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने किया.