भीम सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर जुटे भाजपा के दिग्गज

सुखपुरा(बलिया)। कुर्थिया में समाजसेवी विनोद सिंह उर्फ भीम सिंह की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजनाथ सिंह की तरफ से किए गए आयोजन मे सांसद भरत सिंह, राज्य सभा सदस्य सकलदीप राजभर, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने स्व. सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. सांसद भरत सिंह ने कहा कि भीम सिंह हमेशा गरीबो के हित मे आगे रहते थे. जरुरतमंदो की सेवा मे वे तत्पर रहते थे.

उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि समाजिक काम मे भीम का योगदान भुलाया नही जा सकता. इस मौके पर डेढ़ सौ जरूरत मंदो मे वस्त्र का वितरण किया गया. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री जयप्रकाश साहू, विजय वर्मा, प्रमोद सिंह, बुच्चू सिंह, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्यामबहादुर सिंह, टूनटून उपाध्याय, मनीष सिंह, संजय सिंह, शैलेन्द्र दुबे, अरविंद सिंह, यशपाल सिंह, राजेश मण्टू, पूर्व ब्लाक प्रमुख जवाहर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’