बलिया। मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता परमात्मा नंद तिवारी की पुण्य तिथि पर आवास विकास कॉलोनी स्थित उनके आवास पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उनके पुत्र एवं कार्यक्रम संयोजक शशांक शेखर तिवारी उर्फ रमेश तिवारी ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.