भाजपा नेत्री ने 125 असहायों में कम्बल वितरित किया

बांसडीह(बलिया)। भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने गुरूवार को बांसडीह चौराहा पर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर मे आयोजित समारोह मे 125 गरीब, असहाय व वृद्ध लोगों में कम्बल वितरित किया. समारोह मे केतकी सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा समाज में सबसे बड़ा धर्म होता है. हम सभी को असहाय, विकंलाग व वृद्धों की सेवा व सहायता अपने सामर्थ्य के अनुसार करना चाहिए. समारोह मे भाजपा के बांसडीह मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, ग्राम प्रधान सुनील पाण्डेय, शिक्षक नेता अरूण कुमार सिंह, बेचू तिवारी, गोपाल गुप्ता, पुरूषोत्तम सिंह, दीपू पाण्डेय, दुर्गेश मिश्रा, राजू दुबे, संजय सिंह, बब्लू पटेल, धनजी मिश्रा आदि थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE