बलिया। डीएम के आवास पर उनके चेंबर में भाजपा नेता और डीएम के बीच हाथापाई का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में आरोपी भाजपा के जिला कार्य समिति के सदस्य विनोद तिवारी निवासी एकइल, थाना पकड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चुनाव आदर्श आचार संहिता के तहत, विनोद तिवारी के खिलाफ मिली शिकायत पर जिलाधिकारी उनके ऊपर दर्ज मामलों के संदर्भ में जानकारी लेने के लिए अपने आवास पर बुलाया था. इसी बीच वार्तालाप में ही डीएम और विनोद तिवारी के बीच कहासुनी होने लगी. डीएम भवानी सिंह के निर्देश पर कोतवाल शशिमौलि पांडेय तत्काल वहां पहुंचे और विनोद तिवारी को हिरासत में ले लिया. इसकी खबर मिलते ही भाजपा के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए. पुलिस ने आरोपित विनोद तिवारी को उप जिलाधिकारी न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.