सहतवार (बलिया)। भाजपा द्वारा घोषित नगर पंचायत सहतवार के अध्यक्ष पद प्रत्याशी सन्जू सिंह ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी है. इसके लिए नगर पंचायत के वार्डों में घर-घर जाकर लोगो से आशिर्वाद मांग रही हैं.
मतदाताओं से नगर के भ्रष्टाचार को मिटाने व विकास के नाम पर लोगों से वोट व समर्थन मांग रही हैं. खास यह भी की वह सीधे घरों में जाकर आधी आबादी से मिलकर सहतवार नगर पंचायत के बेहतर सेवा व विकास का दावा कर वोट मांग रही है. जनसम्पर्क में उनके साथ विमला सिह,अंशुमान प्रकाश सिह, शर्मिला सिह, सुधा दुबे, गुड़िया सिह, शिवानी सिह, किम्मी सिह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे.