

सिकंदरपुर (बलिया)। भाजपा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जुलूस निकालकर चीनी सामानों का बहिष्कार करने की लोगों से अपील की. बस स्टेशन चौराहा पर चीनी सामानों की होली भी जलायी. नगर के जल्पा चौक से निकला जुलूस विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते बस स्टेशन चौराहा पर पहुंचा. भ्रमण के दौरान उसमें शामिल कार्यकर्ता चीन व वहां के सामानों के खिलाफ नारेबाजी करते चल रहे थे. बाद में कार्यकर्ताओं ने चीन के सामानों का बहिष्कार करने के लोगों से अपील करते हुए अपने साथ लाए सामानों को आग के हवाले कर दिया. जुलूस में प्रयाग चौहान, ओंकार चंद सोनी, रमेश गुप्ता, सुदीप आर्य ,डब्ल्यू गुप्ता रमेश आदि शामिल रहे.
