बिसौली टोला गांव में आग से तीन रिहाइशी झोपड़ियां राख

बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिसौली टोला पर शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे  अचानक लगी आग से  एक ही परिवार की तीन रिहायशी झोपड़ियां  जल कर राख हो  गईं. उसमे रखे हजारों के समान जल कर राख हो गए. आस पास के लोगों ने आग पर क़ाबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था.

ग्राम सभा बिसौली के टोला के  निवासी कन्हैया राजभर पुत्र स्व. द्वारिका राजभर शुक्रवार की शाम को खाना खा पीकर अपने परिवार के साथ रात मे सो रहे थे. इसी दौरान रात 11 बजे के क़रीब प्लानी मे अचानक आग की लपट दिखायी दी. इसकी गर्मी से सारे परिवार के लोगों की नीद खुल गई. हड़बड़ी में सारे लोग  झोपड़ी से बाहर भागकर अपनी जान बचाए और आग आग चिल्लाने लगे. आग की अवाज सुनकर आस पास के लोग इकठ्ठा होकर आग बुझाने लगे. तब तक उसमें  में रखे सामान,  कपड़े व अनाज वगैरह सारा समान जल कर राख हो गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE