बलिया। हिन्दी जगत् के देदीप्यमान नक्षत्र वं कालजयी साहित्यकार आचार्य पं0 हजारी प्रसाद द्विवेदी की 110वीं जयन्ती शुक्रवार को उनके पैतृक गांव ओझवलियां में मनाई गई. इस दौरान सभी ने आचार्य जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
जयंती पर हिन्दी साहित्य जगत् में हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि पदम्भूषण विद्वत्तप्रवर आचार्य श्री के व्यक्तित्व में विद्वत्ता और सरसता का जो अद्भूत संयोग मिलता है वह अन्यत्र दुर्लभ है. ग्राम प्रधान विनोद कुमार दुबे ने कहा कि हिन्दी का ज्ञान हजारी प्रसाद द्विवेदी के नाम के बिना अधूरा है. इस अवसर पर रामदयाल पाण्डेय, बृजकिशोर दुबे, कृष्णानन्द पाठक, नन्हकू, पिन्टू आदि मौजूद रहे. अंत में कार्यक्रम के आयोजक सुशील कुमार द्विवेदी ने सबका आभार प्रकट किया.