धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती
बलिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनायी गई.
सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सब रजिस्ट्रार विनय सिंह ने बापू व शास्त्रीजी की फोटो पर माल्यार्पण किया. वहीं इस मौके पर सब रजिस्ट्रार ने कहा कि बापू के आदर्शो पर चलकर हम देश को स्वच्छ एवं समृद्ध बना सकते हैं. इसके लिए हर एक व्यक्ति को पहल करने की आवश्यकता है.
वही शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें उनके जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी.
इस अवसर पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट