
बिल्थरारोड (बलिया)। बृहस्पतिवार के शाम को चुनाव प्रचार थमने के बाद अब चुनाव होने में चन्द घण्टे ही रह गये. प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से मिलने और विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देने के वादे के साथ अपने पक्ष में वोट सहेजने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बिल्थरारोड विधानसभा के मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पार्टी प्रत्याशियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मेंं जाकर मतदाता पर्ची व कुछ चुनावी खर्च देने का क्रम जारी है.
इस चुनाव में सपा ने विधायक गोरख पासवान पर भरोसा जताते हुए दुबारा चुनावी समर में उतारा है. गोरख पासवान क्षेत्र में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों सड़कों का निर्माण व भीमपुरा को ब्लाक बनवाने आदि विकास कार्यों के दम पर पुनः जनता द्वारा विधायक बनाने की उम्मीद जाता रहे हैं. सपा ने मतदाताओं को लामबंद करने के लिए मुंख्यमंत्री अखिलेश यादव, आजम खां, लालू प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव का जनसभा कराया. जबकि बसपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री घूरा राम जातीय समीकरणों व बसपा सरकार द्वारा सर्व समाज के लिए किये गए विभिन्न योजनाओं की बात कहते हुए विभिन्न नेताओं पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती, प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, महासचिव सतीशचंद मिश्र, नसीमुद्दीन सिद्दीकी , आफजाल अंसारी आदि की जनसभा कराकर जनता द्वारा जिताने के प्रति आश्वस्त हैं.
वही बीजेपी प्रत्याशी धनञ्जय कनौजिया सभी वर्ग के वोट मिलाने व मोदी लहर में पार्टी के विभिन्न फायर ब्रांड नेताओं योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, राधामोहन सिंह, साध्वी निरंजनी ज्योति, भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता रविकिशन, कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर का कार्यक्रम कराकर जनता पर भरोसा करते हुए चुनाव में जीत की उम्मीद जता रहे है. फिर भी इस चुनाव में मतदाताओ की चुप्पी ने प्रत्याशियों की पेशानी पर बल डाल दिया है. देखना यह है कि विधानसभा के मतदाता किस दल के प्रत्याशी पर अपना भरोसा जता रहे है और विधायक चुनते है.,