![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर के उमरगंज मुहल्ले मे सोमवार की सुबह चूल्हे पर खाना बनाते समय एक 40 वर्षीय महिला गम्भीर रूप से झुलस गयी. परिजनों ने उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया गया. स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि उमरगंज निवासी लैला खातुन (40) पत्नी निजामुद्दीन सोमवार के सुबह चूल्हे पर खाना पका रही थी. अचानक आग की लपटों ने लैला के कपड़े में पकड़ लिया. उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तब तक वह गम्भीर रूप से झुलस चुकी थी. परिजनों ने उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने स्थिति गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
लेटेस्ट खबरें
- नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली उपलब्ध
- रसड़ा में अध्यापक प्रेमचंद का निधन
- उफनाई मगई के पानी में डूबा कोट मझरिया का बुजुर्ग
- द्वाबा महाविद्यालय में दाखिला 25 तक
- ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आई मां-बेटी जख्मी
- दतहा में घोघा पकड़ने गए तीन बच्चे नाले में डूबे
- रसड़ा में अब मिलेगी जाम से निजात
- तेज रफ्तार कमांडर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, नौ घायल
- बड़ी शिद्दत से याद किए गए प्रेस फोटोग्राफर जगत नारायण
- 60 दिवंगत साथियों के लिए कैंडिल जलाएंगे शिक्षामित्र