बिल्थरारोड में भी चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर में सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सीओ श्रीराम के नेतृत्व में शनिवार को विशेष अभियान चलाकर  रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व नगर विभिन्न सड़कों पर अनधिकृत रूप से लगाये गए वाहनों, ठेली और खोमचे वालों को हटाया.

इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा. रेलवे स्टेशन पर अनधिकृत रूप से लगाये गए वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ी लेकर चालान कटने के डर से भागते नजर आए. साथ ही पुलिस ने कई वाहनों का चालान भी काटा. इस दौरान एसओ उभांव जगदीशचन्द यादव, चौकी इंचार्ज संतोष यादव, एसआई श्यामजीत यादव, ईएसआई विनोद तिवारी, सिपाही रत्नाकर यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’