बिल्थरारोड में परिवर्तन यात्रा के स्वागत की जबरदस्त तैयारी

बिल्थरारोड (बलिया)। भाजपा की नौ नवम्बर को बलिया में होने वाली परिवर्तन यात्रा के मद्देनजर भाजपा नेता इंजीनियर प्रवीण प्रकाश के नेतृत्व में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक नगर के बिठुआ मार्ग स्थित उनके आवास पर मंगलवार को आयोजित की गई.

बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री प्रकाश ने कहा की हमारे जिले ने हमेशा से देश को नई दिशा देने का काम किया है. यह परिवर्तन यात्रा रैली पूरे प्रदेश में  परिवर्तन की लहर में अपना प्रभाव डालेगी. साथ ही परिवर्तन यात्रा के 10 नवंबर को  बिल्थरारोड (चौकियामोड़) में पहुचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है. बैठक में सूबेदार भाई, लोहा सिंह,  प्रवीण गुप्ता, देवनंदन, विनय सिंह, सतीश गुप्ता, राजू, डिम्पल सिंह, आलोक गिरी आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE