बिल्थरारोड (बलिया)। बुधवार की रात हुई तेज बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर ख़ुशी झलक रही है. वही इस बारिश से कई आशियाने उजड़ गए. अब वे खुले आसमान के नीचे आ गए हैं.
इसे भी पढ़ें – बारिश से किसानों के खिले चेहरे, हवा से उड़े होश
बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के अखोप गांव के गड़ेरीपुरा निवासी श्रीराम राजभर अपने पूरे परिवार के साथ एक मिट्टी के कच्चे मकान में रह कर अपना जीवन यापन करते थे. बुधवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश में श्रीराम का पूरा मकान धराशायी हो गया. इस घटना के बाद श्रीराम का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. इसकी सूचना पीड़ित द्वारा स्थानीय तहसील प्रशासन को दे दी गयी है.
इसे भी पढ़ें – बारिश के चलते सपा कार्यकर्ता सम्मेलन टला
इस सम्बन्ध मे पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी बाबू राम ने बताया कि हलका लेखपाल और कानूनगो को जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद पीड़ित को आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – जाते जाते भी मानसून ठीक ठाक बारिश करवा गया
वहीं नगर में स्थित क्रय विक्रय के भवन परिसर में लगा विशाल नीम का वृक्ष भी बुधवार की रात तेज आधी पानी में धराशायी हो गया. इससे कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है. क्रय बिक्रय के सचिव योगेन्द्र पाण्डेय ने बताया की दीवाल पर गिरे पेड़ की डालियों को काटकर हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ विस्थापितों पर आफत की बारिश, किशोरी जख्मी
Very Sad