
बिल्थरारोड (बलिया)। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आजमगढ़ आरआर सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को बिल्थरारोड नगर में बिजली बकाया बिल व चोरी को खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान बिजली चोरी के मामले में पांच लोगों के खिलाफ उभांव थाने में मुकदमा, 50 हजार से ऊपर के तीन दर्जन बकाएदारों की लाइन काटने के साथ ही डेढ़ लाख रुपये की वसूली की गयी. इस कारवाई से नगर में हड़कंप की स्थिति रही.

बिजली चेकिंग के दौरान दुकानदारों द्वारा उपयोग किया जाने वाला जनरेटर के तार काटने को लेकर दुकानदारों व विभागीय जांच टीम के साथ तू-तू मैं-मैं की स्थिति रही. नगर के नवकापुरा मुहल्ला व रेलवे स्टेशन रोड के दोनों तरफ के दुकानदारों के कनेक्शन की जांच पड़ताल की गयी. अवर अभियंता सुधीर यादव ने बताया की चोरी से बिजली का उपभोग करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. इससे दुकानदारों के बीच अफरा तफरी की स्थिति बनी रही. इस मौके पर अधिशासी अभियंता आरए प्रसाद, एसडीओ मिथिलेश कुमार यादव, अवर अभियंता सुधीर यादव समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.