बिल्थरारोड (बलिया)। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को सीएचसी सीयर में वात्सल्य सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर मे बिल्थरारोड विधानसभा में भाजपा नेता इंजीनियर प्रवीण प्रकाश के नेतृत्व मे 20 भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
रक्तदान करने वालो मे विनय सिंह, अभिषेक सिंह डम्पी, लोहा सिंह, आलोक गिरि, कौशल सिंह, डिम्पल सिंह, प्रवीण गुप्ता, जितेन्द्र चैहान, अभिनव प्रताप सिंह, रोहित सिंह, आलोक सिंह, देवनन्दन, सुमित आदि सहित 20 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई बलिया की टीम मे डॉ. एके स्वर्णकार, एलटी उमेश सिंह, काजल वर्मा, सोनू कुमार, राजेश सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ. जीपी चौधरी आदि उपस्थित रहे.