बिल्थरारोड में आरा मशीनें सीज, रिपोर्ट दर्ज

बिल्थरारोड (बलिया)। वन विभाग के प्रभागीय निदेशक के निर्देश पर क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी कल्याण सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्र में चल रहे अवैध रूप से आरा मशीनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस अभियान में भीमपुरा नंबर एक में अवैध रूप से चल रहे दो आरा मशीनों को सील कर दिया गया. आरा मशीन मालिकों मृत्युंजय सिंह व गोंविंद पासवान के खिलाफ भादवि की धारा 77 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया. वन विभाग की इस करवाई से अवैध आरा  मशीन मालिकों में हड़कंप की स्थिति रही. चेकिंग टीम में वन दरोगा अमित कुमार, राकेश मिश्र, विजय सिंह, लल्लन प्रसाद, हरेन्द्र यादव आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’