

सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के बिलारी गांव में पारिवारिक कलह से ऊब कर मंगलवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु बलिया भेज दिया.
बताया जाता है कि बिलारी गांव के निवासी अजय यादव (22) पुत्र भोला यादव की सौतेली माता एवं पिता से किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ. विवाद उग्र होने पर पडोसियों ने समझा बुझाकर रात को मामला ठंडा कर दिया. सौतेली मां का सौतेले बेटे-बहू से अक्सर तू-तू, मैं-मैं होता रहता था. भोला यादव भी इस कलह को शान्त करने में असमर्थ हो चुका था. बार-बार के कलह से अजय ऊब चुका था.
