सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मोहल्ला भीखपुरा में शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान की एक दीवार अचानक ध्वस्त हो गई. उसके मलबे में दबकर दो युवक घायल हो गए. घायलों में से एक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मोहल्ला निवासी गुप्तेश्वर जायसवाल के मकान के प्रथम तल पर कमरों के निर्माण का काम चल रहा है. शुक्रवार को सुबह एक कमरे के दक्षिणी दीवार के निर्माण के लिए ऊपर सामान रखे जा रहे थे, उसी दौरान उस दीवाल का आधा हिस्सा अचानक ध्ववस्त हो गया. इसके चलते नीचे खड़े बनारसी चौहान (23) व तारकेश्वर जायसवाल (22) उसके मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके घायल होते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. तत्काल ही इलाज हेतु दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने तारकेश्वर को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.