

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अचलगढ़ गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल चुरा ली. चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
अचलगढ निवासी संतोष कुमार ओझा की हीरो होण्डा सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल बुधवार की रात दरवाजे पर खड़ी थी. सुबह जब घर वालों की नींद खुली और वे बाहर आए तो उन्होंने मोटरसाइकिल को गायब देखा. काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल का कहीं अता-पता नहीं चल सका. सन्तोष ओझा ने बताया कि चोरी गई सीडी डीलक्स बाइक के साथ दो अन्य नई बाइक खड़ी थी. लेकिन चोर सिर्फ सीडी डिलक्स बाइक लेकर ही गए. इस मामले में संतोष कुमार ओझा ने बाइक चोरी की तहरीर स्थानीय थाने में दे दिया है.
