सिकंदरपुर(बलिया)। बाछापार मार्ग पर कड़सर निवासी बृजेश (22) पुत्र रामायण गोंड़ अपनी मां चंद्रावती (55) को बाइक पर बैठाकर इलाज कराने के लिऐ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले आ रहे थे, कि बाछापार गांव में मोड़ के समीप अचानक एक मैजिक से टकराकर बाइक सवार बृजेश व उनकी मां चंद्रावती वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल दोनों को प्राइवेट साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.