बाइक सवार असंतुलित होकर खाई में गिरा, हालत गंभीर

नरहीं, बलिया। बाइक सवार असंतुलित होकर खाई में चला गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

रविवार को देर शाम भरत यादव उम्र 42 वर्ष पुत्र भीम यादव निवासी नोनिया छपरा थाना सुखपरा बाइक से सोहांव जा रहा था. लक्ष्मणपुर चट्टी से आगे असंतुलित होकर खाई में चला गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरहीं पुलिस को दी. पुलिस ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

फिलहाल घायल युवक का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’