रानीगंज बाजार में बाइक चोर सक्रिय

रानीगंज बाजार में बाइक चोर सक्रिय
बैरिया बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित रानीगंज बाजार के सेंट्रल बैंक के परिसर में खड़ी बाइक को चोरों ने बुधवार की शाम उस समय चुरा लिया जब बाइक स्वामी वही बगल में स्थित बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में ग्राहकों का काम निपटा रहा था.

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तालिबपुर निवासी संजीव सिंह अपनी हीरो सीडी डीलक्स बाइक प्रतिदिन की भांति सेंट्रल बैंक परिसर में ही खड़ा कर अपनी ग्राहक सेवा केंद्र चलाने में व्यस्त था.

शाम को घर जाने के लिये अपने ग्राहक सेवा केन्द्र से निकलकर बाइक के पास पहुंचा तो बाइक वहां नही थी. अगल बगल लोगो से जानकारी ली परंतु किसी ने भी बाइक के सम्बंध में जानकारी से अपनी अनभिज्ञता जताई.

वहीं सेंट्रल बैंक में लगी सीसीटीवी में देखा गया तो चोरी की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में देखा गया तो एक युवक बाइक के पास पहुंचकर इधर उधर देखने के बाद पूरे इत्मीनान से बाइक में चाबी डालकर स्टार्ट करके उसे लेकर जा रहा था.

इस सम्बन्ध में संजीव सिंह ने बाइक चोरी की लिखित तहरीर तथा सीसीटीवी में चोर द्वारा बाइक को स्टार्ट कर ले जाता फुटेज गुरुवार को बैरिया पुलिस दे दी है.

घटना के बावत बैरिया कोतवाल धर्मवीर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’