दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी

सहतवार(बलिया)। बृहस्पतिवार की शाम 8-30 बजे के लगभग स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं 8 मे द्वार पर खड़ी मोटरसाईकिल को चोर उठा ले गये. चोरी की तहरीर पिड़ित द्वारा सहतवार थाने मे दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बताया गया कि नगरपंचायत सहतवार के वार्ड नं 8 निवासी अस्तिमित्र पुत्र अरुणप्रसाद बुधवार के सायं 8-30 बजे के लगहग अपनी मोटरसाईकिल यूपी60 एए  6198 हीरो पैशनप्रो अपने दरवाजे पर खड़ी कर घर मे खाना खाने के लिए गयेे. खाना खाकर बाहर आये तो मोटरसाईकिल गायब थी. चारो तरफ खोजा लेकिन मोटरसाईकिल नही मिली. अस्तिमित्र द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’