बाइक सवार युवक की पेड़ से टकराने से मौत, बलिया शहर से लौट रहा था गांव

नगरा, बलिया. नगरा-गड़वार मार्ग पर गोठाई चट्टी के पास सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार बाइक सवार युवक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा कर घायल हो गया. ग्रामीण उसे बछईपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक भीमपुरा थाना क्षेत्र के असढिया गांव का निवासी 26 वर्षीय अरविंद कुमार बाइक से बलिया गया था और दोपहर बाद वापस लौट रहा था. अभी वह नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई चट्टी के समीप ही पहुंचा था कि उसकी बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पेड़ से टकराने के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. ग्रामीण घायलावस्था में अरविंद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया.

(नगरा से संतोष द्विवेदी)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’