टेंपो की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री घायल, पिता की हालत गंभीर

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज के पास बाइक और टेंपो की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया कोतवाली क्षेत्र के बहेरी निवासी मोहम्मद याकूब (उम्र 52 वर्ष) अपनी पुत्री शबनम को लेकर बेल्थरा से लेकर बलिया के तरफ जा रहे थे। सिकंदरपुर स्थित गांधी इंटर कॉलेज के सामने विपरीत दिशा से आ रही टेंपो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मो. याकूब की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वही टेंपो चालक टेंपो लेकर फरार हो गया.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’