तेज रफ्तार बोलेरो के धक्का से बाइक सवार की मौत, दो घायल

सिकंदरपुर(बलिया)।
जनपद के बिल्थरारोड रेल ढाला पर शुक्रवार की रात में तेज रफ्तार बोलेरो के धक्का से बाइक सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि वृद्ध सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज मऊ के डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है.
सिकंदरपुर थानांतर्गत किकोढा गांव निवासी मैनुद्दीन खान (60) अपने पुत्र रहमतुल्लाह खान (28) तथा भतीजा हसमुद्दीन खान (26) पुत्र सलाहुद्दीन खान के साथ बाइक द्वारा शुक्रवार को मधुबन थाना क्षेत्र के रामपुर फरही गांव में अपने रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्य में भाग लेने गए थे. कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि करीब 12 बजे तीनों लोग पुनः बाइक द्वारा अपने गांव किकोढा वापस आ रहे थे. एक बाइक रहमतुल्लाह चला रहे थे जिसपर उनके पिता मैनुद्दीन खान पीछे बैठे थे, जबकि दूसरी बाइक उनका भतीजा हसमुद्दीन चला रहा था. वे जैसे ही बिल्थरारोड ढाला के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने आगे चल रहे रहमतुल्लाह की बाइक में जोर का टक्कर मार दिया. टक्कर इतना तेज था कि रहमतुल्लाह की बाइक उछल कर पीछे चल रहे हसमुद्दीन की बाइक से जा कर टकरा गई. जिससे तीनों सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग गया. जबकि मैनुद्दीन खान ने रामपुर फरही अपने रिश्तेदार को फोन द्वारा दुर्घटना के बारे में खबर कर दिया. सूचना पाते ही उक्त रिश्तेदार चार पहिया वाहन ले कर कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गए. साथ ही तीनों घायलों को इलाज हेतु तत्काल मऊ के अस्पताल में ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने रहमतुल्लाह को मृत घोषित कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’