गोली लगने से बाईक सवार घायल,गम्भीर

सहतवार(बलिया)। थाना अंतर्गत रेवती-सहतवार मार्ग पर जीन बाबा स्थान के पास छिनैती में असफल बदमाशों ने बाइक सवार को गोली मारी. गोली लगने से बाईक सवार
अभिषेक सिंह 26 वर्ष पुत्र स्व अमरजीत सिंह निवासी गांव चिलकहर अपने तीन साथियों के साथ बाईक से रेवती में रिस्तेदारी में आया था. वह सहतवार के तरफ आ रहा था. सोमवार की रात 8 बजे के लगभग जीन बाबा के स्थान के पास छिनैती के प्रयास में बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन मे उसे जिला अस्पताल बलिया भर्ती कराया गया. सहतवार थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद उसके साथ वाले उसे जिला अस्पताल बलिया ले गये. जहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE